अरविन्द केजरिवल ने जांच एजेंसियों पर लगाया आरोप, कहा एजेंसिया सबूत के लिए लोगों को प्रताड़ित कर रही हैं

दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। जिसको लेकर केजरीवाल ने मीडिया से बात की है और कहा है की जब से उन्होंने दिल्ली विधानसभा में भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला है तभी से सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) का अगला निशाना वही हैं। बता दें दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इन दिनों जेल में बंद है। वहीं अब सीबीआई का शिकंजा केजरीवाल पर कसता नजर आ रहा है।

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्रीय एजेंसियां आबकारी नीति के जांच मामले में हमारे खिलाफ झूठ बोल रही हैं। गिरफ्तार लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है, हमें फंसाने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है।’ केजरीवाल ने यह भी कहा की आबकारी नीति मामले में मनीष सीसोदिया को गलत तरीके से आरोपी बनाया गया है। लोगों से गलत बयान लेने के लिए पीटा जा रहा है। एजेंसिया सबूत के लिए लोगों को प्रताड़ित कर रही हैं और यह नीति भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए बहुत अहम थी।’ बता दें की सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए नोटिस भेजा है।

आपको बता दें की दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले मामलें में सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है। सिसोदिया को नई आबकारी नीति बनाने और इसमें अनियमितता को लेकर गिरफ्तार किया गया है। उनकी यह गिरफ्तारी 26 फरवरी, 2023 को हुई थी। इसके बाद मार्च 9 को, दिल्ली की तिहाड़ जेल में घंटों पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया था।