बिहार के भोजपुर जिले में सोमवार को जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे। जहां जिले के जगदीशपुर के पास उनका जोरदार स्वागत किया गया। लेकिन जैसे ही उपेंद्र कुशवाहा जगदीशपुर गांव से नारायणपुर गांव के लिए निकले वहीं बीच रास्ते में कुछ तत्वों द्वारा उनका विरोध किया गया।
इस दौरान विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों और समर्थकों के बीच बवाल मच गया। जिसके बाद समर्थकों ने विरोध करने वालों को लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे विरोध करने वाले दो लोगों का सिर फट गया है। दरअसल उपेंद्र कुशवाहा बक्सर से भोजपुर जिले में एक निजी कार्यक्रम को लेकर आए थे। जिसके बाद वहां से लौटने के दौरान जगदीशपुर नयका टोला के मोड़ के पास उनका स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
तभी विरोध करने पहुंचे लोगों ने उपेंद्र कुशवाहा के गाड़ी के समीप काला झंडा दिखा दिया। जिसके बाद कुशवाहा समाज के कार्यकर्ताओं ने विरोध करने वालों को जमकर पीटा जिससे दो लोगों का सिर फट गया।पूरे मामले पर उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि मैं जगदीशपुर गांव के नयका टोला के पास पहुंचा।
जहां मेरे कार्यकर्ताओं द्वारा मेरा स्वागत किया जा रहा था। वहां से आगे जाने के क्रम में अचानक मेरे गाड़ी पर पत्थर फेंके जाने लगे। मैं सोच में पड़ गया आखिर क्या हुआ है। फिर मेरी गाड़ी प्रदर्शन स्थल से थोड़ी आगे बढ़ी और मैंने वहां गाड़ी रुकवा दिया। वहां देखा कुछ असामाजिक तत्व विरोध कर रहे थे। उसके बाद मेरे साथ जो सुरक्षाकर्मी थे वो उतर कर गए। फिर प्रदर्शन करने वाले असामाजिक तत्व भाग गए।