दूसरे चरण की जातीय जनगणना की शुरुआत में सीएम नितीश कुमार बताएंगे अपनी जाति

बिहार में दूसरे चरण की जातीय जनगणना की शुरुआत आज से यानी 15 मार्च से हो चुकी है, जो की 15 मई तक चलेगी। इसी कड़ी में बिहार के सीएम नितीश कुमार भी बख्तियारपुर में आज अपनी और अपने परिवार की जाति बताएंगे। इस दौरान वहां जिले के डीएम सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहेंगे।

बता दें की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जातीय जनगणना के लिए अपने पैतृक आवास बख्तियारपुर पहुंच चुके हैं। जहां वह जनगणना में पूछे जाने वाले 17 सवालों के जवाब देंगे। वहीं बख्तियारपुर पहुँचते ही वहां विकास पुरुष जिंदाबाद के नारे लगने लगे।

बिहार में 15 मार्च से दूसरे चरण की जाति आधारित जनगणना शुरू हो रही है जिसका समापन 15 मई को होगा। बता दें की बिहार सरकार ने बिहार में 215 जातियों के जनगणना का फैसला लिया है। जिसके लिए जनगणना कर्मी और पर्यवेक्षकों को पहले ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है। जातीय जनगणना के पहले चरण में मकानों को एक यूनिक नंबर दे दिया गया है। वहीं दूसरे चरण में जानकारियां जुटाने का काम किया जायेगा, जिसके लिए 17 सवालों को तैयार किया गया है जो जनगणना के दौरान पूछे जाएंगे।

वहीं जनगणना के लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों को लगाया गया है। हालांकि नई शिक्षक नियमावली से सभी शिक्षक सरकार से नाराज हैं और जाति आधारित जनगणना में शामिल होने का विरोध भी कर रहे हैं। सभी शिक्षक का कहना है कि उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने की मांग की।

बता दें की इससे पहले देश में पहली जनगणना 1881 में हुई थी। जिसमें जातियों की भी जनगणना हुई थी। इसके बाद 1941 में भी जनगणना हुई थी। लेकिन कुछ कारणों से आंकड़ें जारी नहीं हो पाए थे।