लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव से ईडी कर रही है पूछताछ

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी दफ्तर में पूछताछ जारी है। जिसके लिए तेजस्वी यादव अपने वकील के साथ सुबह 11 बजे से ही ईडी दफ्तर पहुंचे हुए थे। जहां पर उनसे उनकी सम्पति से सम्बंधित पूछताछ कि जा रही है। वहीं यह पूछताछ शाम तक चल सकती है।

बता दें की ईडी ने समन भेज कर तेजस्वी को ईडी दफ्तर बुलाया गया था हालांकि तेजस्वी के ईडी की यह पहली पूछताछ है जबकि इससे पहले 25 मार्च को सीबीआई उनसे पूछताछ कर चुकी है। बता दें की दिल्ली रवाना होने से तेजस्वी यादव ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा था कि 2024 में चुनाव है। ये सब तो चलता रहेगा, लोग सब समझते हैं। वहीं ये भी उम्मीद जताई जा रही है की इस बार ईडी तेजस्वी से लम्बी पूछताछ कर सकती है। क्योंकि केस में जाँच एजेंसी ने कई अहम् साबुत जुटाए हैं। जिससे लालू यादव और उनके करीबियों से भी पूछताछ हो सकती है।

Read also: उपेन्द्र कुशवाहा ने क्यों किया इफ्तार पार्टियों का बहिष्कार, जानिए चौंका देने वाला कारण

बता दें की इससे पहले जब तेजस्वी यादव को सीबीआई ने समन भेजा तो उनके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी थी। जबकि तेजस्वी चाहती थी की उनसे पूछताछ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो। जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 25 मार्च को सीबीआई के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया। हालांकि सीबीआई ने तेजस्वी यादव को ये भी भरोसा दिलाया की उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया जायेगा।

किस मामले में हो रही है पूछताछ

दरअसल यह मामला तब का है जब लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे। उनपर कई परिवारों को जमीन हस्तांतरित के बदले रेलवे में नौकरियां दिलवाने का आरोप लगा था। जिसपर सीबीआई ने आरोप लगाया हैं की उस समय रेलवे में की गयी भर्तियां रेलवे के मानको के अनुरूप नहीं है।