पटना एयरपोर्ट पर बांग्लादेश के एक विमान की तकनिकी खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी है। जिसमें करीब 100 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार फ्लाइट बांग्लादेश के काठमांडू से ढाका जा रही थी। जिसमें तकनिकी खराबी आ गयी जिसकी वजह से इसे तत्कात ही पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया।
हालाँकि अधिकारी खराबी की जाँच करने में जुटे हुए है की विमान में खराबी किस वजह से आयी है। जानकारी के अनुसार जब तक विमान पूरी तरह ठीक नहीं हो जाता तब तक पटना एयरपोर्ट पर ही रहेगा और जल्द ही इसकी तकनिकी खराबी ठीक कर दोबारा से इसे ढाका की तरह रवाना किया जायेगा।