बीते तीन जून को भोजपुर जिले के सेवगार गाँव के बुचुल पासवान को दबंगों ने मजदूरी के बहाने ले जाकर पिट-पिट कर मार डाला था। बीते 21 जून को एडीजी (कमजोर वर्ग) अनिल किशोर यादव के निर्देश पर गया जिले के टिकारी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
बुचुल पासवान की पत्नी चंद्रावती देवी के अनुसार गाँव के ही गाँव के कुछ लोग काम का झाँसा देकर बुचुल पासवान को गया जिला ले गये थे। जहां जान से मारने की नियत से उसे लाठी-डंडे से मारा गया। जिसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान बुचुल पासवान की मौत हो गई। मरने से पहले उसने अपनी पत्नी को घटना के बारे में विस्तार से बताया था। चंद्रावती देवी ने पाँच लोगों को आरोपी ठहराया है।
उनका आरोप है कि उनके साथ गाली-गलौज की गई और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि “पाँचों आरोपियों ने चमार, दुसाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकाया और कहा कि तुमको जो करना है, कर लो।
अब इस मामले में एडीजी (कमजोर वर्ग) अनिल किशोर यादव के हस्तक्षेप के बाद प्राथमिकी दर्ज हो पाई है। गया जिले के टिकारी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।