मीडिया की सुर्खियों में ‘गर्व और ऐतिहासिक क्षण’ के रूप में इंगित होने वाला दुनिया का यह सबसे लंबा क्रूज आम लोगों की पहुँच से कितना दूर है!
News Desk: दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को प्रधानमंत्री ने बीते शुक्रवार को हरी झंडी दिखा दी है। यह क्रूज राजधानी पटना समेत 50 पर्यटन स्थलों से होते हुए 51 दिनों का सफर तय करेगा। कुल 31 यात्रियों वाले इस क्रूज पर एक दिन बिताने की कीमत 25 हजार से 50 हजार रुपये तक है जो मार्च 2024 तक के लिए पूरी तरह बुक हो चुकी है।
बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि “गंगा विलास क्रूज चलाना जनता के पैसों की लूट है।”
शिपिंग और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मीडिया को बताया है कि इस क्रूज में एक दिन के लिए न्यूनतम 25 हजार रुपये से बुकिंग करनी होगी।
आज तक पर छपी एक खबर के मुताबिक कुल 51 दिनों के सफर के लिए 25 लाख रुपये देने होंगे। वहीं हिंदुस्तान टाइम्स पर छपी खबर के मुताबिक इस पूरे सफर के लिए लगभग 20 लाख रुपये लगेंगे। भारतीयों और विदेशी यात्रियों के लिए टिकट की कीमत में कोई अंतर नहीं है।
क्रूज की बुकिंग Antara Luxury River Cruise के ऑफिशियल वेबसाइट पर होगी लेकिन खबर लिखे जाने तक इस वेबसाइट पर बुकिंग की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
देश की प्रमुख मीडिया संस्थानों के न्यूज बुलेटन्स के हेडलाइन में रहने वाला यह क्रूज जितना आलीशान और सुख सुविधाओं से भरा है उससे कहीं ज्यादा आम लोगों की पहुंच से दूर है।