बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का बिहार में होने वाले कार्यक्रम को लेकर शुरूहुआ राजनीतिक तूफान अभी थमा भी नहीं था कि कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल को प्रतिबंधित करने के कांग्रेस के मुद्दे से एक बार फिर से राजनीतिक गहमा गहमी शुरू हो गयी है। जिससे कांग्रेस और बीजेपी में लगातार घमासान देखने को मिल रही है। इस मामले को लेकर बिहार में भी सियासी बवाल मचा हुआ है। बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मामले पर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। और कहा है की अगर बजरंग दल को प्रतिबंध किया गया तो सभी मस्जिदों को भी बंद करना पड़ेगा। वहीं उन्होंने नीतीश सरकार को बागेश्वर सरकार के प्रवचन को भी रोकने की चुनौती दी।
मुजफ्फरपुर एक आयोजन में पहुंचे गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की सरकार ने पटना में स्थित गांधी मैदान में सभी धर्मों के प्रचार के लिए जगह देने का काम किया। लेकिन सनातन धर्म के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री को इन्होने मना कर दिया और कहा की आपको गिरफ्तार कर लूंगा। मैं फिर से कह रहा हूँ की विनाश काले विपरीत बुध्दि।
गिरिराज सिंह ने यह भी कहा की दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो बागेश्वर बाबा को बिहार आने से रोक ले। उनका कार्यक्रम हर हाल में पूरी सफलता के साथ सम्पन्न होगा। उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा की गाँधी मैदान में अनुमति नहीं मिलने के बाद कार्यक्रम पटना के नौबतपुर में होगा। बिहार सरकार की मंशा कभी पूरी नहीं होगी कार्यक्रम तो होकर रहेगा।
गिरिराज सिंह ने बजरंग दल पर प्रतिबन्ध लगाने के बयानों पर कहा कि सनातन धरम अब जाग चूका है अगर बैन लगेगा तो सारे मस्जिदों को भी बंद करना पड़ेगा। बजरंग दल कोई राजनीतिक दल नहीं है। वहीं उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा की टोपी पहनकर और इफ्तारी कर संस्कृति को नीतीश कुमार ही संस्कृति को बरबाद कर रहे हैं।
बता दें की 13 से 17 मई के बीच पटना के नौबतपुर में बागेश्वर सरकार का कार्यक्रम होने वाला है जिसके लिए तैयारियां जोर शोर से हो रही है। इस कार्यक्रम में धीरेन्द्र शास्त्री हनुमान कथा कहेंगे। वहीं इस कार्यक्रम का बड़े तौर पर विरोध भी हो रहा है। जहां एक तरफ बीजेपी इस कार्यक्रम का विरोध कर रही है वहीं जदयू और राजद के लोग इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। जदयू नेता ने कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है तो राजद के नेता तेजप्रताप यादव ने एयरपोर्ट पर ही देख लेने की बात कही है।