बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बोधगया में एक सभा को संबोधित करते हुए शराबबंदी को समाप्त करने की बात रखी है। उन्होंने शराबबंदी से होने वाले नुकसान की ओर इशारा करते हुए कहा है कि बोधगया सिर्फ कह देने से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल नहीं होगा बल्कि विदेशी पर्यटकों के खाने-पीने की व्यवस्था करनी होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिहार में शराब ना मिलने के कारण विदेशी पर्यटक पड़ोसी राज्यों में चले जाते हैं जिससे राज्य में विदेशी मुद्रा नहीं आ पा रही है। उन्होंने आगे कहा कि वो इस बारे में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से बात करेंगे।