बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा को आज सदन से उठाकर बाहर कर दिया गया है। बता दें कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन चल रहा है। इस दौरान बिहार के सासाराम और अन्य जगहों पर हो रही हिंसा को लेकर पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री से सवाल किये जिसके बाद मामला गरमा गया। विरोध कर रहे विधायकों को मार्शलों द्वारा उठवाकर बाहर कर दिया गया। जिसके बाद बीजेपी हमलावर हो गया और सरकार से इसका जवाब मांगा है।
बता दें कि इन दिनों बिहार विधानसभा में काफी गहमा-गहमी चल रहा है जिसको लेकर सदन का माहौल भी गरमा गया है। बिहार विधान सभा के आखिरी दिन विरोध कर विधायकों को सदन से बाहर कर दिया गया। ये कार्रवाई स्पीकर के आदेश पर विपक्ष द्वारा सदन में किये जा रहे हंगामे के बाद हुआ। वहीं इस हंगामे के बाद सदन की कार्रवाई को थोड़ी देर के रोक दिया गया। जिसके बाद भाजपा काफी हमलावार हो गया है। सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए इस मामले पर जीवेश मिश्रा ने कहा की बिहार में हो रही हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री को सदन में आकर जवाब देने के लिए कहा तो मार्शल आउट करने का आदेश दे दिया गया। यहां पर आसन ने निर्लज्जता दिखाते हुए एकपक्षीय कार्रवाई की है। जिससे लोकतंत्र शर्मशार हुआ है।