लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा जातिगत जनगणना बहुसंख्यक जनता की माँग है और यह हो कर रहेगा

बिहार मे हाईकोर्ट द्वारा जातीय जनगणना पर रोक लगा दिए जाने के बाद बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है की जातिगत जनगणना बहुसंख्यक जनता की माँग है और यह हो कर रहेगा। देश की जनता जातिगत जनगणना पर BJP की कुटिल चाल और चालाकी को समझ चुकी है।

बता दें की बिहार मे जातीय जनगणना का दूसरा चरण शुरू हो चुका था जिसमें लोगों से 17 सवाल पूछकर उन्हे उनकी जाति का कोड दिया जा रहा था। वहीं इसपर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट मे याचिका भी डाली गई थी। याचिका मे कहा गया था कि जनगणना का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार को है राज्य सरकार को नहीं, इसलिए बिहार की जातिगत जनगणना को जल्द से जल्द रोका जाए, जिसपर अब हाईकोर्ट की सुनवाई भी हो चुकी है। हालांकि अब बिहार में जातीय जनगणना पर पटना हाईकोर्ट का फैसला आ चुका है और कोर्ट ने जातीय जनगणना पर स्टे लगा दिया है।

वहीं अब इसपर सियासी बवाल भी छिड़ चुका है और राजनीतिक बहसबाजी भी शुरू हो चुकी है। तो बीजेपी नीतीश सरकार पर तंज कसने से भी बाज नहीं आ रही है। वहीं अब बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। लालू यादव ने अपने ट्वीट में कहा है कि जातिगत जनगणना बहुसंख्यक जनता की माँग है और यह हो कर रहेगा। BJP बहुसंख्यक पिछड़ों की गणना से डरती क्यों है?

उन्होंने यह भी लिखा है कि जो जातीय गणना का विरोधी है वह समता, मानवता, समानता का विरोधी एवं ऊँच-नीच, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन, सामाजिक व आर्थिक भेदभाव का समर्थक है। देश की जनता जातिगत जनगणना पर BJP की कुटिल चाल और चालाकी को समझ चुकी है।