पीएम मोदी की नकल करने वाले श्याम रंगीला पर कसा कानूनी शिकंजा

पीएम मोदी की नकल कर वीडियो बनाने वाले श्याम रंगीला इन दिनों मुश्किलों में घिरते नज़र आ रहे हैं। ये हुआ उनके लेटेस्ट वीडियो की वजह से। श्याम रंगीला ने राजस्थान के झालना तेंदुआ रिजर्व में पीएम मोदी के ऊपर एक वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया है जिसमें वो पीएम की तरह कपड़े पहन कर नीलगाय को खाना खिला रहे हैं। जिसके बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी ने उन्हें नोटिस थमा दिया।

बात दें की श्याम रंगीला एक युट्यूबर होने के साथ-साथ आम आदमी पार्टी से भी जुड़े हुए हैं। जो अक्सर पीएम मोदी के आवाज की मिमिक्री करते हैं और उनकी तरह एक्टिंग भी करते हैं। श्याम रंगीला अपनी वीडियो के कारण अक्सर ही सुर्ख़ियों में रहते हैं वहीं इस बार भी उनके सुर्ख़ियों में आने की वजह वीडियो ही है।

बता दें की इस वीडियो में श्याम रंगीला ने पीएम मोदी की तरह ही कपड़े पहन रखे हैं जिस तरह पीएम ने कर्नाटक बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान पहने हुए थे। हालांकि श्याम रंगीला को यह नोटिस वन्य जिव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने पर दिया गया है। क्योंकि वे इस वीडियो में जंगली जीव नीलगाय को कुछ खिलते नज़र आ रहे हैं जो की वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के खिलाफ हैं।

पीएम मोदी की नकल वाली यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही काफी तेजी से वायरल होने लगी, जिसके बाद इस पर वन अधिकारीयों की नज़र पड़ी। जिसके बाद क़ानूनी जंग की शुरुआत हुई और श्याम रंगीला इसमें घिरते नज़र आए। वीडियो में श्याम रंगीला पीएम मोदी की तरह ही कपड़ा, टोपी और जैकेट पहने हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो में कार से निकल कर एक नीलगाय को खाना खिलते हुए भी नज़र आ रहे हैं।

बता दें की जयपुर के झालना तेंदुआ रिजर्व में शूट की गयी यह वीडियो 13 अप्रैल को यूट्यूब पर अपलोड की गयी थी। जिसके बाद वन अधिकारीयों की नज़र गयी है। वन अधिकारीयों का कहना है की इस तरह से वन जीवों को खाना देना वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि इस तरह से खाना देने से वन्यजीवों को इन्फेक्शन या कोई गंभीर रोग होने का खतरा होता है। इसको लेकर जंगल में कई जगह चेतावनी भी लिखी गयी है। वहीं इसमें श्याम रंगीला ने न सिर्फ खुद जानवर को खाना खिलाया बल्कि उन्होंने अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है। इसलिए इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।