बिना सीट बेल्ट पहने धीरेन्द्र शास्त्री के सारथि बने मनोज तिवारी, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री बिहार से भले ही चले गए हो लेकिन उनके नाम पर बिहार में मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल हुआ ये है कि धीरेन्द्र शास्त्री को एयरपोर्ट से ड्राइव करके लाने वाला एक वीडियो सामने आया था जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोज तिवारी ने खुद ड्राइव कर धीरेन्द्र शास्त्री को नौबतपुर कथा स्थल तक छोड़ा था। अब इसको लेकर पटना ट्रैफिक पुलिस ने 1000 का चालान काटा है। यह चालान कार मालिक के नाम से काटा गया है।

बता दें की धीरेन्द्र शास्त्री भले ही अपना हनुमंत कथा कर यहां से चले गए हो लेकिन बिहार की राजनीति में वो अभी तक छाये हुए हैं। वहीं पटना आगमन के समय कई बीजेपी नेता और उनके समर्थक एयरपोर्ट रिसीव करने पहुंचे थे। इस दौरान बीजेपी नेता मनोज तिवारी भी धीरेन्द्र शास्त्री के सारथि बने हुए दिखाई दिए जो उनकी कार को ड्राइव कर रहे थे। मनोज तिवारी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मनोज तिवारी गाड़ी चलते हुए नज़र आ रहे हैं और धीरेंद्र शास्त्री उनके बगल में बैठे हुए हैं।

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उन दोनों में से किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाया हुआ है। अब इसको लेकर पटना ट्रैफिक पुलिस ने कार के मालिक के नाम 1000 का चालान काटा है। गाड़ी के नंबर से स्पष्ट है की गाड़ी मध्यप्रदेश का है। हालाँकि ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ऑनलाइन चालान काटा गया है जिसे कहीं से भरा जा सकता है।

धीरेन्द्र शास्त्री के बिहार आगमन के साथ ही बिहार में सियासी बवाल मचा हुआ है वहीं अब धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा कह कर प्रस्थान भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक बिहार में राजनीतिक बयानबाजी चल रहा है। वहीं धीरेन्द्र शास्त्री के बिहार आगमन को लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का अपना एजेंडा भी कहा जा रहा है। जिसमें जदयू, राजद समेत कई पार्टियां इसपर लगातर निशाना साध रहे है और और लगातार आरोप लगा रहे है की बीजेपी धर्म की आड़ में चुनावी मतलब साधने में लगी हुई है।