‘कईसे बनईबा 2024 में सरकार’ गाने के जरिए नेहा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

नेहा राठौर इन दिनों अपने नए गाने से फिर से सुर्खियों में छा गयी हैं। इस बार नेहा ने गाने के जरिये केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा है की कईसे बनईबा 2024 में सरकार। उन्होंने 2024 में हो रहे चुनाव को लेकर कुछ बाते कही है की कैसे सरकार बनेगी क्योंकि अभी तक खाते में 15 लाख तो आये नहीं है। इसके अलावा उन्होंने अपने इस गाने में अडानी नीरव मोदी और ललित मोदी को पीएम मोदी का खास बताते हुए निशाना साधा है। गाने में केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा गया है कि 2 करोड़ नौकरी का इंतजार करते करते आंखे तक गयी लेकिन हुआ कुछ नहीं। फिर कैसे 2024 में सरकार बनेगी। वहीं देखते हैं की नेहा सिंह राठौर का नया गाना क्या कमाल करती है और इसपर क्या प्रतिक्रिया होती है।

बता दें इससे पहले नेहा ने यूपी में का बा गाने गाया था उसके बाद तो जैसे बवाल ही हो गया था। यूपी में का बा गाने में कानपुर में हुई बुलडोजर की कार्रवाई और मां-बेटी की मौत को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा था। जिसके बाद खूब राजनीति भी हुई थी। हालांकि यूपी के सीएम योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने इसे महज एक पब्लिसिटी स्टंट बताया था। वहीं उन्होंने यह भी कहा था की नेहा राठौर सिर्फ अटेंशन पाने के लिए ऐसे गाने गाती है।

नेहा राठौर का गाना गाने का यूनिक तरीका ‘का बा’ है। वहीं मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने भी कुछ इसी तरह रिप्लाई किया था जिसमे उन्होंने लिखा था कि कविता में एजेंडा बा.. पूर्वाग्रह के झंडा बा.. खाली अटेंशन के दरकार बा.. हर बात के दोषी सरकार बा.. हम तो खाली नेगेटिव देखब… विपक्ष के नैरेटिव देखब.. मिट्टी में ह मिलल माफिया.. योगी जी के डंडा बा.. कविता में एजेंडा बा.. पूर्वाग्रह के झंडा बा..”. बता दें, नेहा सिंह अक्सर अपने अंदाज में गाना गाकर सरकार पर सवाल उठाने के लिए जानी जाती हैं।