बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब पीकर 16 लोगों की मौत होने के बाद बिहार सरकार भी काफी सक्रिय नजर आ रही है। बता दें की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि जहरीली शराब पीने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा और इसके लिए अधिकारियों और पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर ली गई है। इसके साथ उन्होंने बताया कि मुआवजा की राशि सीएम आपदा राहत कोष से दी जाएगी।
नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि बिहार में लाख कोशिश के बावजूद भी जहरीली शराब पीने से लोगों कि मौत हो रही है। इसमें गरीब और सामान्य तबके के लोग भी शामिल हैं। सीएम ने कहा कि अगर परिवार के लोग यह बता देते हैं कि उन्होंने शराब कहां से खरीदा और इसकी लिखित रूप से जानकारी डीएम को सौंप देते हैं और यह भी कहते हैं कि हम शराबबंदी के पक्ष में है और शराब को प्रेरित नहीं करते हैं तो उनको सीएम रिलीफ फंड से मदद की जाएगी।
बता दें कि जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर मुआवजा देने के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि मोतिहारी जिले मे जहरीली शराब पीकर मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा दी जाएगी इसके अलावा 2016 से अब तक जितने भी लोगों की मौतें हुई है इसकी समीक्षा की जाएगी और उनके परिजनों को चार लाख की राशि मुआवजे के रूप में दी जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जहरीली शराब पिए हुए मरीजों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा बल्कि उनका इलाज किया जाएगा, अभी गलत तरीके वाले सजा का प्रावधान है, हमने हमेशा कहा शराब बहुत बुरी चीज होती है, इसके बाद भी बिहार में लोग शराब पी रहे हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले बिहार के मोतिहारी जिले में जहरीली शराब पीने से लगभग 16 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती थे जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार इन सभी लोगों ने एक साथ शराब पी थी और फिर घर वापस आ गए थे जिसके बाद रात को इनकी हालत खराब होने लगी और सुबह होने तक कई लोगों कि मौत भी हो चुकी थी।