धीरेन्द्र शास्त्री के बिहार आगमन पर पप्पू यादव ने कहा ऐसे बाबाओं को बीजेपी करता है प्रोटेक्ट, चमत्कार है तो बॉर्डर पर जाएं

बिहार में होने वाले बागेश्वर सरकार के प्रवचन पर सियासी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ बीजेपी इसका पूरे जोर शोर से समर्थन कर रही है, वहीं आरजेडी और जदयू इसका लगातार विरोध कर रहे हैं। वहीं अब जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने इसका विरोध करते हुए कहा है की बाबा लोग अगर चमत्कारी है तो कहिये की गरीब को अमिर कर दें। बेरोजगारी को ठीक कर दें और सब माफिया को हटा दें। उन्होंने बीजेपी निशाना साधते हुए कहा है कि ऐसे बाबा को बीजेपी प्रोटेक्ट करता है और एजेंडा तय करता है और मार्केटिंग भी बीजेपी करता है।

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बागेश्वर धाम के पीठाधीस्वर धीरेन्द्र शास्त्री के बिहार आगमन पर मीडिया से बात करते हुए कहा की हम कब बोले की बिहार आकर दिखाए, बाबा लोग अगर चमत्कारी है तो कहिये की गरीब को अमिर कर दें। बेरोजगारी को ठीक कर दें और सब माफिया को हटा दें। दुनिया में कोई भगवान चमत्कार नहीं किये है। सिर्फ एक दो प्रतिशत बाबा ही सही हैं जो चमत्कार की बात नहीं करते है और मानव निर्माण की बात करते हैं। ऐसे चमत्कारी बाबाओं को सिर्फ मीडिया और नेता ही बढ़ावा देते हैं। ऐसे बाबा को बीजेपी प्रोटेक्ट करता है और एजेंडा तय करता है और मार्केटिंग भी बीजेपी करता है। जो लोग उनको यहां बुला रहे है सबसे पहले वो अपनी बेटी, पत्नी और मां को नंगा पैर चलायें सिर्फ दलित की बेटी को नहीं। पप्पू यादव ने कहा की इससे पहले भी कई सारे बाबा हुए है राम रहीम और आशाराम जैसे बलात्कारी बाबा।

पप्पू यादव ने धीरेन्द्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा की ऐसे लोग एजेंडा तय करता है और कमजोर और दलित तबके के लोगों के बीच आडम्बर और अन्धिविश्वास को जन्म देता है, अगर ये चमत्कार जानते है है तो चीन, पाकिस्तान के बॉर्डर से आर्मी को हटा लीजिये, भ्रष्टाचार को मिटा दीजिये, बिहार और देश को गरीबी से मुक्त कीजिये और देश से नफरत हटा दीजिये। चमत्कार का मतलब भभूत लगाना नहीं बल्कि राष्ट्र का निर्माण करना होता है। इसलिए ऐसे लोगों को रोकना सरकार की जिम्मेदारी है मेरा नहीं। इसलिए मैं मानता हूँ की ऐसे लोगों को बैन करना चाहिए जो समाज को पूरी तरह कर्मयोगी न बनाकर भाग्ययोगी बनाता हो, अन्धविश्वास पैदा करता हो और बीजेपी का एजेंडा तय करके 2024 का एजेंडा तय करता हो। जो लोग धीरेन्द्र शास्त्री को ला रहे हैं वो पैसे वाले लोग है कमाएंगे और मार्केटिंग करेंगे।

वहीं पप्पू यादव ने यह भी कहा की ऐसे कार्यक्रम में एक भी अमीर की बेटी और पत्नी को खुले पैर कलश लेकर कभी लेकर जाते हुए नहीं देखा है, यहां सिर्फ गरीब की बेटी, मिडिल क्लास की बेटी और कमजोर तबके के लोग होते हैं। पप्पू यादव ने धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम का समर्थन करने वालों को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि जो लोग ला रहे वो अपनी बेटी,माँ और पत्नी को बोलियेगा।

वहीं उन्होंने कहा की मैं अपील करता हूँ की दलित, कमजोर और मिडिल क्लास की औरतों और बच्चों को इन बाबाओं का बहिस्कार करना चाहिए क्योंकि ये लोग समाज के गरीब कमजोर और दबे कुचले लोगों के सबसे बड़े दुश्मन है।

बता दें की बिहार के नौबतपुर में धीरेन्द्र शास्त्री का प्रवचन होने वाला है जो 13 मई से लेकर 17 मई तक चलेगा, वहीं इस कार्यक्रम की तैयारियां भी काफी जोर शोर से की जा रही है और बीजेपी इस कार्यक्रम का विरोध करने वालों पर लगातार जुबानी प्रहार कर रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कहा है की दुनिया में ऐसी कोई भी ताकत नहीं है जो बाबा को बिहार आने से रोक ले। उनका कार्यक्रम अपने समयानुसार हो होगी। वहीं नीतीश सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी धीरेन्द्र शास्त्री को एयरपोर्ट पर ही देख लेने की बात कही है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा की धीरेन्द्र शास्त्री के बिहार आगमन पर चल रहा यह राजनीतिक जंग कहां खत्म होता है।