पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत दौरे पर आएंगे। बिलावल की यह भारत यात्रा 4 मई से शुरू होगी। बता दें कि पाकिस्तान के किसी सत्तारूढ़ पार्टी के नेता का 2014 के बाद से यह पहली भारत यात्रा होगी। इससे पहले तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ 2014 में भारत आ चुके हैं। जानकारी के अनुसार आने वाले 4-5 मई को भारत में चीन की अगुवाई वाले शंघाई को-ऑपरेशन आर्गनाइजेशन (SCO) की बैठक होगी। 8 देशों से मिलकर बनी इस ऑर्गेनाइजेशन में जहां पहले सिर्फ 6 देश ही शामिल थे वहीं अब इसमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हो गए हैं।
SCO देशों में शामिल सभी देशों के नाम है, चीन, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान भारत और पाकिस्तान। वहीं इस बार SCO की बैठक भारत में होना तय हुआ है जिसका पाकिस्तान ने विरोध किया। भारत में होने वाली SCO बैठक में सभी देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे।