पटना के बिहटा में खनन विभाग की महिला अधिकारी सहित उनकी टीम पर बालू खनन माफियाओं द्वारा हमले पर राजनीतिक सियासत तेज हो गयी है। जदयू ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि बीजेपी ने बालू खनन माफिया को एमएलसी बना दिया। जदयू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी का खनन माफिया से पुराना नाता है। साथ ही यह भी कहा की शिक्षक क्षेत्र से जिन जीवन कुमार को एमएलसी बनाया गया है वो खनन माफिया से जुड़े हुए हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले इनकम टैक्स की रेड जीवन कुमार के ठिकानों पर पड़ी थी। वही अब जीवन कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा है की अगर जदयू ने उनपर लगाए आरोप वापस नहीं लेती तो वह मानहानि का केस दर्ज करेंगे। उन्होंने यह भी कहा की महागठबंधन एमएलसी चुनाव में मिली हार से बीजेपी बौखला गयी है।
जीवन कुमार का कहना है की खनन विभाग के अधिकारीयों पर माफियाओं द्वारा हमला बर्दाश्त के बाहर है। यह घटना बताती है की नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था का क्या हल है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जदयू एमएलसी ने जिस तरह से आरोप लगाए अगर उसे 24 घंटे में वापस नहीं लेते हैं तो वो उनके ऊपर मानहानि का केस करेंगे।
बता दें कि बिहटा में खनन विभाग की महिला अधिकारी अपनी टीम के साथ वहां पहुंची थी, जहां उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया था। जिसके बाद वो पुर तरह जख्मी हो गयी ही। वहीं इस मामले में एक्शन लेते हुए 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरफ्तारी के बाद सैकड़ों लोगों ने रोड पर प्रदर्शन किया। जहां मौके पर पुलिस से झड़प भी हुई। बता दें कि बिहटा में खनन माफिया का काफी ज्यादा बोलबाला है। वहीं अब इस मामले पर सियासत भी गरमाती नज़र आ रही है।