जातिगत जनगणना से पहले राजधानी में शुरू हुआ बवाल

पटना में जदयू द्वारा आभार यात्रा निकाला गया। आभार यात्रा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया गया। बिहार में होने वाली जातिगत जनगणना को लेकर यह यात्रा निकाला गया था। इसको लेकर प्रस्ताव भी पारित हो चुका है। जिसको जाति आधारित गणना का नाम दिया गया है। जिसके लिए सभी जिले के जिलाधिकरियो को निर्देश दे दिया गया है।

इसके ठीक पहले श्रेय लेने वाली राजनीति शुरू हो गई है। इस दौरान रविवार को जनता दल यूनाइटेड ने आभार यात्रा निकाला। जिसमें बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया गया।

इस आभार यात्रा में बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह भी शामिल हुई। पटना जेपी के गोलंबर से कारगील चौक तक यह यात्रा निकाला गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि “नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना की मांग आज से नही उठाया है बल्कि यह मांग जब नीतीश कुमार सांसद थे तभी से उठा रहे हैं।”

राजद इस पर श्रेय लेना चाहता है। यह बहुत ही अचंभित करने वाली बात है। इस दौरान मंत्री लेसी ने कहा कि जातिगत जनगणना बिहार के हर वर्ग के लोगो के लिए फायदेमंद साबित होगी। इस पर किसी को सवाल खड़ा नही करना चाहिए। यह जनहित में है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष है।

इस दौरान जदयू की प्रदेश सचिव सागरिका चौधरी ने कहा कि “राजद इस मुद्दे पर सिर्फ राजनीतिक करना चाहती हैं। सड़क पर राजद किसी मुद्दे को नही लाती है। सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए उलूल जुलूल बात करते रहती है।”