बिहार की राजनीति में इन दिनों काफी गहमा-गहमी का माहौल है। पक्ष और विपक्ष एकदूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं। दरअसल बिहार कि पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने अमित शाह के एक बयान का जवाब दिया है और बीजेपी को दंगा करने वाली पार्टी कहा है। वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि बीजेपी खुद दंगा करवाती है और खुद ही हल्ला भी करती है।
आरजेडी प्रमुख लालू यादव कि पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर हमला बोला और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के उस बयान का भी पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हम दंगाईयों को उल्टा करके सीधा लटका देंगे। राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी के आदमी देश भर में घूम रहे हैं और दंगा करवा रहे हैं। अगर जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा और वे खुद ही उल्टे हो जाएंगे।
बता दें कि कुछ दिनों पहले नवादा में हो रही एक जनसभा के दौरान अमित शाह ने सासाराम और बिहारशरीफ में हो रही हिंसा के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि नरेंद्र मोदी को फिर से सरकार में लाइए हम दंगाईयों को उल्टा करके सीधा लटका देंगे। वहीं शाह के इस बयान के बाद से ही बिहार की राजनीति काफी ज्यादा गरमायी हुई है और पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार वार-पलटवार का दौर जारी है।