दिल्ली के जंतर-मंतर पर WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों द्वारा कई दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है। ये पहलवान कोई आम लोग नहीं है बल्कि गोल्ड मेडलिस्ट है। जिन्होंने ओलम्पिक में गोल्ड मेडल के अलावा अन्य कई अवार्ड भी जीता है। वहीं अब इस प्रदर्शन को लेकर राजद ने अपने ट्विट्टर हैंडल से लगातार कई सारे ट्वीट किये हैं। खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। और कहा है की जंतर-मन्तर पर लड़ाके हिंदू लड़के और लड़कियों के साथ तानाशाह कथित हिंदू सरकार अन्याय कर रही है। वैसे अब अक्ल इन नासमझ नादान हिंदू बच्चों को भी आ गयी होगी जो हर बात पर संघियों का साथ देकर दूसरों के अन्याय पर खिल्ली उड़ाते थे।
दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानो द्वारा कई दिनों से प्रदर्शन की जा रही है। यह प्रदर्शन बीजेपी नेता और WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर की जा रही है। वहीं कल रात दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच हुई झड़प के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। और कई पहलवान घायल भी हो गए हैं। वहीं पहलवानो का आरोप है की पुलिस शराब के नशे में हमारे साथ गली-गलौज और मारपीट कर रही है।

बता दें की कल झड़प के बाद खिलाड़ियों को समर्थन देने पहुंचे कई नेताओं और महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को भी हिरासत में ले लिया गया है। वहीं अब इस मामले में राजद की तरफ से भी लगातार कई सारे ट्वीट किये गए थे। ट्वीट में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा गया है की जंतर-मन्तर पर लड़ाके हिंदू लड़के और लड़कियों के साथ तानाशाह कथित हिंदू सरकार अन्याय कर रही है। वैसे अब अक्ल इन नासमझ नादान हिंदू बच्चों को भी आ गयी होगी जो हर बात पर संघियों का साथ देकर दूसरों के अन्याय पर खिल्ली उड़ाते थे। कहाँ है अब हिंदू-हिंदू चिल्लाने वाले कमलगट्टे?
राजद के दूसरे ट्वीट में कहा गया है की मुसलमान, किसान, दलित के बाद अब पहलवान खिलाड़ी….इसलिए कहते है ये भाजपाई किसी के भी सगे नहीं है। संविधान-आरक्षण को भी ये तानाशाह खत्म करना चाहते है। कोई इनके खिलाफ बोलेगा तो ये जुल्म करेंगे। जुल्म करने के लिए इन्होंने छद्म राष्ट्रवाद और धर्म को कवच बना रखा है। 70 सालों में पहली बार अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को मोदी सरकार पिटवा रही है। और करो मोदी और बीजेपी को समर्थन।
राजद ने ट्वीट के जरिए बीजेपी पर हमला बोला है और कहा है की बीजेपी अपनी पुलिस द्वारा पहले मुसलमानों, किसानों को पिटवायी और अब खिलाड़ियों पर डंडे चलवा रही है। भाजपाई किसी के सगे ही है तानाशाह रवैया अपनाती है और संविधान और आरक्षण को भी ख़त्म कर देना चाहती है। वहीं राजद ने ट्वीट के माध्यम से कहा की अब बीजेपी का समर्थन करने वाले इन खिलाड़ियों को भी अब समझ आ गया होगा।
इस घटना से आहत खिलाड़ियों का कहना है की अगर उनकी सुनी नहीं जाति है तो वो अप मेडल भारत सरकार को लौट देंगे । बता दें की ये जंतर मंत्र पर प्रदर्शन कर रहे ये खिलाड़ी ब्रिज भूषण पर एफआईआर कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट गए थे जहां से आदेश मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई वहीं अब सुप्रीम कोर्ट का कहना है की सुप्रीम कोर्ट मे सीरफ एफआईआर दर्ज कराने को एकर याचिका डाली गई थी आगर उन्हे कुछ और भी समस्या हैतो उसके लिए हाई कोर्ट जाए ।