सलमान खान को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, कहा 30 अप्रैल को मार दूंगा

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर एक बार फिर से नई खबर सामने आयी है। जिसमें सलमान को जान से मारने की धमकी दी गयी है। यह धमकी भरा कॉल सोमवार की रात को 9 बजे किया गया था। इस धमकी में यह कहा गया है की 30 अप्रैल को उन्हें जान से मार दिया जायेगा। इससे पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी जिसको लेकर उन्हें सुरक्षा भी प्रदान किया गया था।

बता दें की सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली है। बता दें की 10 अप्रैल को ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर लांच किया गया था और उसी रात मुम्बई पुलिस कण्ट्रोल रूम के पास उन्हें धमकी भरा कॉल भी आया था। वहीं धमकी देने वाले शख्स ने अपना परिचय जोधपुर के गौरक्षक रॉकी भाई के रूप में दिया। शख्स ने कहा की 30 अप्रैल को वह सलमान खान मार को देगा। वहीं इसको लेकर मुम्बई पुलिस भी अलर्ट हो गयी है और जांच शुरू कर दी है।

Read also: यूट्यूबर मनीष कश्यप मामले मे आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

बता दें की इससे पहले भी सलमान खान को धमकी मिल चुकी है। सलमान खान के मैनेजर को धमकी भरे मेल्स आ चुके हैं। जिसमें एक्टर से बात करने को बोला गया था। मेल में लिखा गया था कि गोल्डी बरार को तेरे बॉस यानि सलमान खान से बात करनी है। वहीं मेल में ये भी कहा गया था की इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना। मैटर क्लोस करना है तो बात करवा दो। फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।